ऑस्ट्रेलिया में कुरान और बाइबिल के पन्ने जलाए
सिडनी। अमरीकी पादरी द्वारा 9/11 हमले की बरसी पर कुरान जलाए जाने की धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक नास्तिक वकील ने पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान और बाइबिल के पन्ने फाड़े और फिर उसमें आग लगा दी।
वकील एलेक्स स्टीवर्ट ने इसका एक विडियो यू टयूब पर भी अपलोड कर दिया। यू टयूब पर अपलोड किए गए 12 मिनट के इस विडियो का शीर्षक दिया गया कि "व्हिच बर्न्स बेस्ट?" यानी कौन बढिया जलता है कुरान या बाइबिल। हालांकि, इस विडियो को यूटयूब से हटा लिया गया है।
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में कार्यरत स्टीवर्ट ने इस विडियो में कहा कि कुरान और बाइबिल सिर्फ किताबें हैं। स्टीवर्ट ब्रिस्बेन एथीस्ट ग्रुप के संयोजक है। इस संगठन से जुड़े लोग ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास नहीं रखते।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीटर कोलड्रैक ने कहा कि यूनिवसिर्टी स्टीवर्ट के इस कृत्य से बेहद नाखुश और निराश है। उन्होंने कहा कि स्टीवर्ट अभी छुट्टी पर हैं।
No comments:
Post a Comment